Work Of Skin”हमारे त्वचा के मूल कार्य क्या है?”और रोगों का वर्णन।।

Work Of Skin मनुष्य का पूरा शरीर त्वचा से ढका होता है, और इस ढके हुए शरीर के भीतर हमारे नाजुक अंगो की रक्षा करता है जैसे – हृदय, फेफड़े, किडनी, लीवर, आँत आदि। लेकिन केवल ना शरीर के नाजुक अंग बल्कि त्वचा के और भी बहुत-से कार्य होते है जो शरीर के लिए उपयोगी होते है।

तो चलये त्वचा के विशेष कार्य को विस्तार पूर्वक जानते।

Table of Contents

शरीर त्वचा की परतों मे विशेषता (Work Of Skin)


1- सम्पूर्ण शरीर को एक निश्चित बाहरी आघातों से सुरक्षा देने का काम करता है।
2- सम्पूर्ण शरीर के तापमान के अनुपात को बनाये रखता है।
3- सम्पूर्ण शरीर के भीतर जल की मात्रा को बनाये रखता है।
4- सम्पूर्ण शरीर मे दर्द एवं सुखद उत्तेजनाओ को त्वचा अनुभव  करता है।
5- शरीर मे विटामिन एवं पोषक तत्व कम होने पर  एक समय पश्चात त्वचा मे उसके संकेत देना आरम्भ कर देता है।

शरीर त्वचा की मुख्य तीन परते

>

(A)-  Epidermis

(B)- Dermis

(C)- Hyprodermis

>

Epidermis – एपिडर्मिस शरीर की बाहरी त्वचा की थोड़ी पतली, कड़ी, और मोटी परत होती है। एपिडर्मिस की ज्यादतर कोशिकाये कैरेटिनोसाइट (Caritoside) होती हैं। यह एपिडर्मिस की सबसे घनी परत होती है जिसे बेसल परत बोला जाता हैं  उसके भीतर मौजूद होने वाली कोशिकाओं से पैदा होती हैं।

Dermis – डर्मिस एक एपिडर्मिस के नीचे त्वचा की मोटी आंतरिक परत होती है, इसमें मुख्य रूप से संयोजी ऊतक (Tissue), रक्त (Blood) और लसीका वाहिकाओं (Lymphatic vessels) से जुड़ा होता है,इसके अलावा इसमें पसीने की ग्रंथियों भी होता है, बालों के रोम होते है एवं एक विस्तृत संवेदी तंत्रिका नेटवर्क से बनकर जुड़ी होती हैं।

Hyprodermis – हाइपोडर्मिस यह मानव शरीर की सबसे निचली त्वचा की परत होती है। इसके द्वारा शरीर कई महत्वपूर्ण कार्य को करता हैं, जैसे- शरीर में ऊर्जा का पुर्ण रूप से भंडारण को करना,शरीर मे त्वचा की त्वचा परतों को आपके शरीर की मांसपेशियों और हड्डियों से जोड़ने का काम करते हैं, यह शरीर को इन्सुलेशन देना एवं आपके शरीर को नुकसान होने से बचाने का काम भी इसी परत मे शामिल है। जिस समय जैसे-जैसे मानव की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके शरीर त्वचा मे हाइपोडर्मिस का आकार भी कम होता जाता है और धीरे धीरे आपकी त्वचा शरीर के भीतर ढीली पड़ने शुरू हो जाती है।

Work Of Skin .. इस आर्टिकल मे जाने कि Function of Circulatory system”कौन सी रक्त वाहिका फेफड़ों से हृदय तक रक्त पहुंचाती है”

इस त्वचा का हमारे शरीर मे कार्य


मनुष्य में त्वचा कई प्रकार के कार्यों में सहयोग प्रदान करता है त्वचा सभी जीव शरीर का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण तंत्र होता है इसके महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित रूप से हैं…

त्वचा का सुरक्षात्मक बाधा के रूप में कार्य


यह हमारे शरीर पर एक सुरक्षा आवरण प्रदान करता है यह सभी प्रकार के रोगाणुओं और रसायनों को शरीर के भीतर जाने से भी रोकता है इसके द्वारा शरीर के कोमल अंत रंगों को रगड़ या किसी भरकर की चोट से बचाने का काम भी करता है नाखून हो या पंजे दूसरे जीवों से भी नुकसान होने से बचाता है आंतरिक अंग जो की कोमल होते हैं उनको भी किसी प्रकार के आघात से बचने का काम त्वचा का ही है त्वचा के भीतर मेलानिन वर्णन सूर्य की आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को शरीर के भीतर प्रवेश करने से भी रोकता है।

Work Of Skin .. इस आर्टिकल मे पढ़े kidney वृक्क की संरचना एवं क्रियात्मक इकाई क्या है?” Where is the kidney found?

त्वचा का शरीर मे ताप नियंत्रण का कार्य


त्वचा में छोटे-छोटे रोम छिद्र होते हैं इन रोम छिद्रों का कार्य त्वचा के भीतर उपस्थित जल का उत्सर्जन करना होता है जिसको हम पसीना बोलते हैं गर्मी मे यह पसीने के रूप मे शरीर के तापमान को निश्चित रूप से बनाए रखने का काम करता है। तो वही सर्दी के मौसम में यह तप रोधी बनाकर शरीर की गर्मी को शरीर के अंदर से बाहर जाने देता है और शरीर के तापमान को स्थिर बनाए रखता है।

शरीर का त्वचा के भीतर कार्य करने वाली तेल ग्रंथियां


जीवो में तेल ग्रंथियां रूम पुटको से जुड़ी हुई होती हैं और यह तेल पदार्थ शिवम का स्त्राव करती रहती हैं जिस कारण त्वचा शरीर को चिकन एवं ताप और जलरोधी बनाये रखने का कार्य करता है।

Work Of Skin ..इस आर्टिकल मे जाने कि Human skin क्या है और “मानव शरीर में त्वचा की संख्या कितनी है?” । विस्तार पूर्वक।।

त्वचा का शरीर में उपस्थित खाद्य पदार्थों का अवशोषण


वैसे तो त्वचा कभी भी जल और हानिकारक पदार्थों को शरीर के भीतर जाने नहीं देती, लेकिन कुछ उपयोगी पदार्थो- जैसे :- की दवाइयां आदि का अवशोषण वह स्वयं करती हैं।

त्वचा का स्तन ग्रंथियाँ पर कार्य


यह शरीर की रूपांतरित स्वेद ग्रंथियां होती हैं जिनका कार्य दुग्ध बनाना होता है और शिशु को भोजन प्रदान करती हैं यह केवल वृक्ष भाग में ही स्थित होती हैं और यह ग्रंथियां केवल मादाओं में ही सक्रिय रूप से कार्य करती हैं।

नई त्वचा का पुन: निर्माण


सभी मनुष्य में त्वचा की एक निश्चित समय के बाद मृत्यु हो जाती है किंतु यह त्वचा नई त्वचा के रूप में उत्पन्न पुन: निर्मित भी होती रहती है। जब कभी इस त्वचा की कोशिकाओं में निश्चित मात्रा से अधिक मात्रा में त्वचा का निर्माण होना शुरू हो जाता है तो वह एक सेल डिविजन कहलाता है जिसको हम कैंसर का नाम भी कहते हैं जिसमें कोई निश्चित मात्रा नहीं होती कोशिका विभाजन की।

Work Of Skin .. इस आर्टिकल मे पढ़े कि पाचन तंत्र में कितनी ग्रंथियाँ होती हैं?”How Many Glands Are There In Digestive System?”

शरीर मे स्वेद ग्रंथियाँ के कार्य


स्वेद ग्रंथिया शरीर के भीतर जल और उसमें खुले हुए लवण जैसे कि फास्फेट अमोनियम क्लोराइड उड़िया और यूरिक अम्ल जैसे उत्सर्जी पदार्थ का शरीर के भीतर से उत्सर्जन करता रहता है तो यह कार्य स्वेद ग्रंथियां के माध्यम से संभव हो पता है।

त्वचा का खाद संग्रहण


शरीर के भीतर त्वचा में वसा का स्टार वसा की कोशिकाओं में खाद वर्ष के रूप में स्थित रहता है इसका कार्य ऊर्जा को एक जगह संग्रहित करने का होता है और जरूरत पड़ने पर शरीर को ऊर्जा प्रदान करने का होता है।

त्वचा का त्वक संवेदाग


शरीर में त्वचा की चमड़ी में पाए जाने वाले संवेदी कोशिकाएं संवेदिक कोशिका समूह और तंत्रिकाओं के अंतिम छोर के रूप में शरीर में होता है इसका कार्य शरीर में स्पर्श, पीड़ा, ताप एवं दाब आदि। संवेदी क्रियाओं को महसूस करना का होता है।

त्वचा रंग का त्वचा मे निर्धारण


त्वचा के भीतर एक मेलेनिन नामक पदार्थ का उत्सर्जन होता है यह एक वर्णन के रूप में कार्य करता है जिसका कार्य शरीर में त्वचा रंग का निर्धारण करना होता है।

त्वचा के ऊपर बालों का कार्य


त्वचा के ऊपर पाए जाने वाले और रोम बाल शरीर की टपरोधी आवरण का बनाने का काम करता है ठंड लगे तथा उत्सर्जन के समय यह बाल खड़े हो जाते हैं और शरीर की भर से आने वाली ठंडी हवा को रोकने का कार्य करते हैं इसी प्रकार यह नाक के अंदर आंखों की पलकों में यह बाल एक रक्षात्मक के रूप मे कार्य करता है।

Work Of Skin .. इस आर्टिकल मे जाने कि मनुष्य मे तंत्रिका तंत्र “Nervous System Mind Map” क्या है ? विस्तार रूप मे कैसे काम करता है?

त्वचा मे विटामिन डी का संश्लेषण


शरीर के भीतर आने वाली सूर्य के प्रकाश में उपस्थित पराबैंगनी किरणों की हानिकारक किरणों को रोकते हुए उसने उपस्थित विटामिन डी की किरणों का अवशोषण करके त्वचा में विटामिन डी का संश्लेषण करता है।

हड्डियों का निर्माण


भ्रूण अवस्था में जीवन काल के प्रारंभ में त्वचा के चर्म स्तर में उपस्थित कलाजात अस्थियों का निर्माण त्वचा के माध्यम से हो पाता है।

त्वचा रोग

>> तो आप जान सकते हैं कि हमारे शरीर में त्वचा की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है यदि यह कार्य करना बंद कर दे, तो इनसे हमें अनेक प्रकार के रोग होने की संभावना हो सकती है जिसमें कुछ रोग के बारे में हम आपको जानकारी देते हैं जो निम्नलिखित रूप से हैं. .

शरीर मे त्वचाशोथ


त्वचाशोथ होने पर खुजलाहट आद होने लगती है।  जिस वजह से त्वचा के किसी भी परत में जलन उत्पन्न होना आरंभ हो जाता है।

शरीर मे कुष्ठ रोग


यह माइक्रोबैक्टेरियम लेपरे नाम के जीवाणु से होता है इसकी वजह से आँखें, नाक, त्वचा के प्रभावित होने की सम्भावना होती है।

त्वचा मे खाज होना


इसके होने पर त्वचा मे लाल – लाल चकते हो जाते है।

त्वचा मे घमौरी होना


जब त्वचा मे रोम छिद्र से आने वाले पसीने मे अवरुध पैदा हो जाता है तो उस समय वह रोम छिद्र फुल जाते है जिसको हम रोम छिद्र बोलते हैं।

त्वचा मे दाद होना


यह तक प्रकार का फंगल संक्रमण है जो त्वचा के ऊपर होता है ।

Work Of Skin

निष्कर्ष


आज के इस लेख मे हमने जाना की हमारी त्वचा किस प्रकार क्या कार्य करती हैं और हमने जाना कि कैसे त्वचा हमारे शरीर के अंदरुनी और बाहरी अंगो की रक्षा करती हैं इस लेख के माध्यम से हमने त्वचा के सभी विशेष कार्य को जान पाए है।


Work Of Skin .. इस आर्टिकल मे जाने कि जीव विज्ञान कहां से आया?”what is Biology lucent’s

FAQ’s

त्वचा किसकी बनी होती है?

अर्धचर्म की बनी हुई होती हैं।

त्वचा में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है?

इंटरसेल्युलर प्रोटीन

हमारी त्वचा में कौन सा विटामिन?

विटामिन A

Leave a Comment